राम नवमी पर हुआ श्री रामसेना के प्रदेश कार्यालय से पद यात्रा का आयोजन

0

श्री रामसेना के प्रदेश कार्यालय, धर्मशाला अधोईवाला से श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति की ओर से आयोजित पद यात्रा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया पदयात्रा रायपुर रोड से होते हुवे काली मन्दिर थाना रायपुर में समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान जगह जगह पर दुकानदारों की ओर से प्रसाद और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। अपार भीड़ की ओर से झाकियों में बग्गी में विराजित श्री राम व श्री लक्ष्मण के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया। पदयात्रा में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की ओर से प्रतिभाग किया गया।

आज ही के दिन श्री राम सेना का स्थापना दिवस भी है। श्री रामनवमी भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्री राम के जन्म की याद में मनाई जाती है यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण जैसे अत्याचारी राक्षस का वध किया था यह त्यौहार धर्म और सत्य की विजय का प्रतीक है जो भगवान राम के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करता है।

रामनवमी को हिंदू धर्म में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है, और जो लोग नवरात्रों में व्रत रखते हैं व धार्मिक अनुष्ठान कराते हैं और कंजकों की पूजा माता के स्वरूप में पूजी जाती हे। इससे उनके घर में सुख और समृद्धि आती है। पदयात्रा के काली मन्दिर पहुंचने पर वहां भजन व कीर्तन हुआ और श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया, तत्पश्चात आरती व भण्डारा भी किया गया।

आरती के उपरान्त विकास वर्मा प्रदेश प्रमुख बजरंग दल, दिनेश केमवॉल मा0 पार्षद,प्रशांत डोभाल मां0 पार्षद,रवि कुमार मां0 पार्षद,पदम सिंह थापा अध्यक्ष काली माता मंदिर समिति लाडपुर, प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष पंचायती मंदिर करनपुर, दीपक बोहरा अध्यक्ष दुर्गा मंदिर रायपुर, कैलाश खन्ना अध्यक्ष हाथी बड़कला दुर्गा मंदिर, विक्रम तोमर अध्यक्ष हनुमान मंदिर कल्हण, महंत गिरी अध्यक्ष द्रोणाचार्य मंदिर नालापानी ,गुरु चरण लाल मल्होत्रा अध्यक्ष शिव मंदिर अधोईवाला का स्वागत शाल उठाकर वह मोमेंटो प्रदान कर किया गया पदयात्रा में उक्त के अतिरिक्त संजीव मल्होत्रा मण्डल अध्यक्ष, ठाकुर शेर सिंह,अध्यक्ष दुर्गा मन्दिर,विद्या भूषण शर्मा,मनोज सिंह भंडारी,अशोक गुप्ता,राहुल राणा,विनोद पुंडीर, अमन क्षेत्री,अभिषेक शर्मा, हेमंत नैनवाल, विद्या भूषण,बृजेश चावला,  मिंटू, चंदन लाल,रवि कुमार,त्रिलोक, अमित,संदीप,गौरव पंत,संदीप शर्मा, सनी, व शरद मिश्रा आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *