Uttarakhand: बैंक कॉलोनी दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया माता का स्थापना दिवस
बैंक कॉलोनी, सुमनपुरी स्थित दुर्गा माता मंदिर में 5 अक्टूबर को माता के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की परंपरागत विधि-विधान के अनुसार आयोजना की गई।
समारोह की शुरुआत माता की चौकी स्थापना के साथ हुई, जिसके बाद भजन और मंत्रोच्चारण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भक्तजन भजनों पर झूमते हुए नृत्य करते नजर आए, जिससे भक्तिभाव और उत्साह का माहौल और भी जीवंत हो गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष और मुख्य ट्रस्टी ठाकुर शेर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भक्तों और समाज के सहयोग से माता की सेवा लगातार 33 वर्षों से जारी है। मंदिर में अखंड ज्योत 33 वर्षों से प्रज्वलित है, जो हमारी अटूट भक्ति का प्रतीक है। यह मंदिर सिद्ध मंदिर है, जहां अनेक भक्तों ने अपने जीवन में दिव्य अनुभूति प्राप्त की है।”
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, पार्षद प्रशांत डोभाल, संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, श्री राम सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा, एवं अन्य गणमान्य नागरिक जैसे उमेश जिंदल, राहुल राणा, त्रिलोक सैनी, रवि खन्ना, डी.डी. थपलियाल, राजेंद्र बिष्ट, अमित मिश्रा, भवतोश शर्मा, तरुण राजपाल, केसर चौहान, विजय नेगी, आशु मित्तल, बद्री प्रसाद रोथान, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही, जिनमें श्रीमती राज ठाकुर, उर्मिला जगपाल, लीला तोमर, लीला भंडारी, पिंकी नेगी, सुषमा भट, आशा पंत, संतोष सिसोदिया, रीना चौहान, पूजा गोसाई, प्रियंका रानी, रिचा खन्ना, रूपाली और कविता शामिल थीं। सभी ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति ने सभी सहयोगियों और भक्तों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करने वाला रहा।
