राष्ट्रपति दौरे को लेकर नैनीताल में प्रशासन अलर्ट, 4 नवंबर को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

0
स्कूल और आंगनबाड़ी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के मद्देनज़र विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने सोमवार को आदेश जारी कर 4 नवंबर (मंगलवार) को आंशिक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम वाले दिन कुछ क्षेत्रों के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, नैनीताल नगर क्षेत्र और भवाली नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, अर्धशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र 4 नवंबर को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में काठगोदाम से आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी तक के मार्ग में स्थित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र केवल अपराह्न 1:00 बजे तक ही संचालित होंगे।

प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार रिहर्सल कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा एसपी यातायात और शिक्षा विभाग को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा नैनीताल और हल्द्वानी दोनों स्थानों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। राष्ट्रपति पहले हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पर उतरेंगी, इसके बाद वे सड़क मार्ग से नैनीताल के लिए रवाना होंगी। उनके स्वागत और कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।

प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधनों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जारी आदेशों का पालन करें। वहीं, आम जनता से भी अनुरोध किया गया है कि वे 4 नवंबर को यातायात नियमों और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें।
3 नवंबर (सोमवार) को जिले के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अपने निर्धारित समयानुसार खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत