Uttarakhand: बच्चों से मिले और जनता से किया संवाद – पीएम मोदी को सुनने उमड़ा जनसैलाब
देहरादून। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती उत्सव में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में भाग लिया। इस ऐतिहासिक मौके पर सुबह से ही हजारों की भीड़ पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंची। एफआरआई परिसर के अंदर और बाहर लोगों का उत्साह देखने लायक था — कोई राष्ट्रीय ध्वज लेकर आया, तो कोई पीएम मोदी के पोस्टर और कटआउट थामे हुए दिखा। पूरे परिसर में “मोदी-मोदी” के नारों की गूंज रही।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले रजत जयंती पर आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा को थीम आधारित झांकियों और तकनीकी मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी के दौरान महिला उद्यमियों, युवा नवाचारकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा उनकी पहल की सराहना की।
इसी दौरान पीएम मोदी बच्चों से भी मिले और उनसे आत्मीय बातचीत की। उन्होंने बच्चों को दुलारा और उन्हें देश के भविष्य की नई ऊर्जा बताते हुए कहा कि “आप जैसे बच्चे ही आने वाले भारत के असली निर्माता हैं।” इस दौरान बच्चे भी बेहद उत्साहित नज़र आए और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राज्य को 8260 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी दी। ये योजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं आने वाले समय में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए द्वार खोलेंगी।
प्रधानमंत्री ने जनता से संवाद करते हुए उत्तराखंड की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड की युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण और देवभूमि की संस्कृति — ये तीनों मिलकर राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएंगे।”
समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय मंत्री और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। एफआरआई का परिसर इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था भी अभूतपूर्व रही।
