अपने गांव पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, टुंडी में उमड़ा जनसैलाब – महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान का दिया आश्वासन
पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने पैतृक गांव मड़मानले के टुंडी पहुंचे, जहां उनके आगमन पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लंबे समय बाद अपने गांव लौटे सीएम का स्वागत करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण टुंडी में एकत्र हुए। जैसे ही मुख्यमंत्री गांव की सीमा में पहुंचे, लोग खुशी से झूम उठे और चारों ओर स्वागत के स्वर गूंजने लगे। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। कई महिलाओं ने स्थानीय बोली में स्वागत गीत गाकर वातावरण को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया।
सीएम धामी ने गांव बरमाऊ–तुंडी स्थित एक प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी पारंपरिक आस्था का निर्वाह किया। इसके बाद उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा रोपा और ग्रामीणों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। गांव पहुंचने पर उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और स्थानीय युवाओं व बच्चों के साथ आत्मीय मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने टुंडी के ग्रामीणों से विस्तार से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। सड़क, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और युवाओं के रोजगार संबंधी मुद्दों पर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। सीएम धामी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जहां भी सुधार की जरूरत होगी, वहां तत्काल कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि गांव की आधारभूत आवश्यकताओं को जल्द पूरा किया जाए ताकि यहां के लोगों का जीवन और सरल हो सके।
