Uttarakhand: अब ऋषिकेश और विकासनगर तक चलेगी AC इलेक्ट्रिक बसें, बढ़ेगी सुविधा और राजस्व

0
इलेक्ट्रिक बसें

इलेक्ट्रिक बसें

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। अब स्मार्ट सिटी की वातानुकूलित और पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें ऋषिकेश और विकासनगर के रुद्रपुर क्षेत्र तक चलेंगी। दोनों रूटों पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और जल्द ही नियमित बस सेवा शुरू होने जा रही है।

करीब तीन साल पहले देहरादून में 30 ई-बसों के साथ यह सुविधा शुरू की गई थी। उद्देश्य था कि शहर में सार्वजनिक परिवहन का दायरा बढ़े और लोग निजी वाहनों पर निर्भरता कम करें। लेकिन छोटे रूट, सीमित यात्री संख्या, निजी वाहनों की बढ़ती भीड़ और शहर में लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण यह सेवा अपेक्षित राजस्व नहीं जुटा सकी। घाटे को कम करने और इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्थिरता देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने अब लंबे और व्यस्त रूटों पर बसें भेजने का फैसला लिया है।

ऋषिकेश और विकासनगर दोनों ही रूट लंबे समय से यात्रियों की अधिक संख्या वाले मार्ग हैं। यहां सार्वजनिक परिवहन की लगातार मांग रहती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से न सिर्फ यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती सफर का विकल्प मिलेगा, बल्कि स्मार्ट सिटी को भी वित्तीय रूप से बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है।

स्मार्ट ई-बसों में आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं—पूरी तरह वातानुकूलित केबिन, जीपीएस आधारित ट्रैकिंग, रीयल-टाइम लोकेशन सिस्टम, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित सीटिंग स्पेस और प्रदूषण रहित यात्रा का अनुभव। अब तक यह सुविधा मुख्य रूप से देहरादून शहर तक सीमित थी, लेकिन बड़े रूटों पर विस्तार होने से इसका लाभ अधिक यात्रियों तक पहुंचेगा।

स्मार्ट सिटी प्रबंधन का मानना है कि इन दो प्रमुख रूटों पर यात्री संख्या अधिक होने से इलेक्ट्रिक बस परियोजना को बेहतर राजस्व प्राप्त होगा और सेवा व्यावसायिक रूप से सुदृढ़ होगी। साथ ही, ऋषिकेश और विकासनगर जैसे क्षेत्रों में स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम न सिर्फ यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि प्रदेश की हरित परिवहन नीतियों को भी मजबूती देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत