Dehradun Lawyers Strike: चेंबर निर्माण की मांग पर वकीलों का कड़ा रुख, आज कचहरी में सभी कामकाज ठप

0
वकील

वकील

देहरादून में अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार तेज होती जा रही है। चेंबर निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर वकीलों ने आज मंगलवार को पूरे दिन कचहरी परिसर की सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे न्यायिक कार्य से लेकर दस्तावेज़ों की रजिस्ट्री, स्टांप बिक्री की प्रक्रिया तक सभी सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

अधिवक्ताओं का यह आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से बातचीत की। प्रशासन ने वकीलों की समस्याओं और मांगों को समझते हुए उनसे एक समिति बनाकर सुझाव देने को कहा है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वकीलों द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता के साथ सरकार तक पहुंचाया जाएगा और समाधान में देरी नहीं होगी।

अधिवक्ताओं का कहना है कि वह लंबे समय से चेंबर निर्माण और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। रविवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिवक्ताओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाए और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए जाएं।

इसी क्रम में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और वकीलों के बीच बातचीत हुई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आश्वस्त किया कि पुराने चेंबर को अभी खाली नहीं कराया जाएगा और नए चेंबर निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं से एक विस्तृत सुझाव रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह भी किया है।

देहरादून बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जो मांगों को आगे बढ़ाने और आंदोलन की दिशा तय करने का कार्य करेगी। वकीलों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के साथ दोबारा बैठक करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।

बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि फिलहाल हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को भी वकीलों ने हड़ताल का समय बढ़ाकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक रखा था और अब मंगलवार को पूरे दिन कचहरी पूरी तरह बंद रहेगी। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *