देहरादून–गौचर के बीच हेरिटेज हेली सेवा कल से शुरू, रोज़ होंगी दो उड़ानें – बुकिंग तेज़ी से जारी
हेली सेवा
उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उड़ान योजना के तहत देहरादून से गौचर के लिए हेरिटेज एविएशन की हेली सेवा 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह क्षेत्र के यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी, क्योंकि अब कठिन पहाड़ी सफर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। सेवा के शुरू होने से लोग देहरादून, नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के बीच तेज़, सुरक्षित और नियमित हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
छह सीटों की क्षमता वाले इस हेलिकॉप्टर में प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित की गई हैं। टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और शुरुआती दिनों में यात्रियों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी, जो तय रूट के अनुसार नई टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर पहुंचेगी। वहीं गौचर से वापसी की पहली फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी। दूसरी फ्लाइट देहरादून से दोपहर 2:30 बजे टिहरी के लिए उड़ेगी और गौचर से दोपहर 3 बजे उड़ान भरेगी, जो श्रीनगर और टिहरी के रास्ते 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इस सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह यात्रा का समय कई घंटों से घटाकर सिर्फ कुछ मिनटों में कर देती है। पहाड़ी इलाकों में सड़क मार्ग से सफर लंबा और मौसम पर निर्भर होता है, ऐसे में हेली सेवा सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प देती है। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा—विशेषकर नई टिहरी झील, श्रीनगर घाटी और गोचर जैसे क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि संभव है।
सरकार का भी मानना है कि इस सेवा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आपातकालीन स्थितियों में भी हेलिकॉप्टर का उपयोग तेज़ राहत–बचाव कार्यों में किया जा सकेगा। उड़ान योजना के अंतर्गत यह सेवा क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने और दुर्गम जिलों को मुख्य शहरों से जोड़ने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है।
यात्रियों के अनुसार, इस नई शुरुआत से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कठिन पर्वतीय सड़कों की परेशानी से भी राहत मिलेगी। पर्यटन कारोबारियों ने भी उम्मीद जताई है कि इस हेली सेवा के शुरू होने से पूरे गढ़वाल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ और बढ़ेंगी।
