देहरादून में फिर खतरनाक हादसा! मोहब्बेवाला में तेज रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियां रौंदी, बाल-बाल बचे लोग
खतरनाक हादसा!
देहरादून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सुबह करीब 8:30 बजे मोहंड की ओर से आ रहा एक सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी व चलती छह गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक का एक पहिया नाले में धंस गया और वाहन खतरनाक ढंग से एक तरफ झुक गया। गनीमत रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
टक्कर के बाद ट्रक से डीजल बहना शुरू हो गया, जिससे आग का बड़ा खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस, यातायात कर्मी और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्र को तुरंत खाली करवाया गया और आग जैसी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए नाले और ट्रक के आसपास फोम व पानी का छिड़काव किया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह साफ कर यातायात बहाल किया जा सका।
जांच में सामने आया कि हादसे की मुख्य वजह ट्रक चालक को आई अचानक नींद की झपकी थी। चालक ने बताया कि मोड़ पर उसे सामने एक ट्रक बैक करता हुआ दिखा, और नींद की झपकी लगने के कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि छह वाहन इसकी चपेट में आ गए और आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं।
मोहब्बेवाला क्षेत्र लंबे समय से लगातार होने वाले हादसों के कारण ‘हॉटस्पॉट’ बन चुका है। एक्सप्रेसवे से तेज रफ्तार में शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए यह पॉइंट अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल में यहां आधा दर्जन बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए और जानें भी गईं। तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर छोटे वाहन और राहगीर दुर्घटनाओं की चपेट में आते हैं।
यातायात पुलिस का कहना है कि इस जगह पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जल्द ही नए सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे। स्थानीय लोग लगातार गति सीमा कम करने, बैरिकेड बढ़ाने और कड़े निगरानी सिस्टम की मांग कर रहे हैं। इस ताज़ा हादसे ने एक बार फिर इस क्षेत्र की सुरक्षा खामियों को उजागर कर दिया है।
