हरिद्वार मोर्चरी में चूहों ने शव कुतरा – लापरवाही पर हंगामा, परिजनों का फूटा गुस्सा

0
मोर्चरी

मोर्चरी

हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में हुई बड़ी लापरवाही ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी (36) के शव को रातभर मोर्चरी में रखने के दौरान चूहों ने कुतर डाला। शनिवार सुबह जब परिजन पोस्टमार्टम कराने पहुंचे और शव की हालत देखी, तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद मोर्चरी के बाहर भारी हंगामा शुरू हो गया।

शुक्रवार शाम लखन शर्मा की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हुई थी। परिजन देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में जमा कर लौट गए थे। लेकिन शनिवार सुबह जब वे पहुंचे तो पाया कि शव के चेहरे, सिर और एक आंख पर गहरे घाव जैसे निशान हैं। मोर्चरी के भीतर चूहों को भागते देख परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि लापरवाही की वजह से शव सुरक्षित नहीं रह सका।

शव की इस दुर्दशा से परिजन आक्रोशित हो गए और मोर्चरी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि मोर्चरी में सुरक्षा और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे शव भी सुरक्षित नहीं रह पा रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि न तो मोर्चरी में स्टाफ मौजूद था और न ही शवों की सुरक्षा के लिए कोई बेसिक सुविधा।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मौके पर न आने से और भी भड़क गए। उनका कहना था कि यह सीधी-सीधी लापरवाही है और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मोर्चरी की व्यवस्था की पूरी जांच कराने की मांग रखी।

लोगों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के कारण ऐसी अमानवीय घटना हुई है, जो किसी भी परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है। परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे।इस घटना ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है और मोर्चरी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *