देहरादून–गौचर हेली सेवा फिर शुरू: अब सिर्फ 45 मिनट में सफर, किराया पहले से आधा

0
हेली सेवा

हेली सेवा

राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने पहाड़वासियों और यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। तीन साल से बंद पड़ी देहरादून–गौचर हेली सेवा आज से फिर शुरू हो गई है। हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित यह सेवा अब पहले से कहीं सस्ती होगी और सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी।

पहले यह सेवा 8 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी, लेकिन तकनीकी व संचालन से जुड़ी दिक्कतों के कारण जुलाई 2022 में बंद कर दी गई थी। अब पुनः शुरू होने से स्थानीय लोगों, व्यापारियों और यात्रियों में खुशी है।

किराया आधा—अब सिर्फ 4000 रुपये में हवाई सफर

इस बार सरकार ने उड़ान योजना के तहत किराए में भारी कमी की है। पहले देहरादून से गौचर तक एक तरफा किराया लगभग 8000 रुपये था, जिसे अब घटाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। इस पर 5% जीएसटी अलग से देना होगा।
यात्रियों को अब सिर्फ 45 मिनट में देहरादून से नई टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर पहुंचा दिया जाएगा।

सुबह और दोपहर—रोज दो फ्लाइटें

हेरिटेज एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार गौरव के अनुसार तय रूट के तहत उड़ानों का समय इस प्रकार रहेगा:

सुबह की सेवा

देहरादून → टिहरी: 10:15 बजे

टिहरी → श्रीनगर: 10:30 बजे

श्रीनगर → गौचर: 10:45 बजे

वापसी: गौचर → श्रीनगर 11:00 बजे → टिहरी 11:15 बजे → देहरादून 11:30 बजे

दोपहर की सेवा

देहरादून → टिहरी: 2:30 बजे

टिहरी → श्रीनगर: 2:45 बजे

श्रीनगर → गौचर: 3:00 बजे

वापसी: गौचर → श्रीनगर 3:15 बजे → टिहरी 3:30 बजे → देहरादून 3:45 बजे

स्थानीय लोगों को बड़ी राहत

हेली सेवा शुरू होने से गौचर, श्रीनगर और टिहरी के लोगों को देहरादून आने-जाने में बड़ा लाभ मिलेगा। पहाड़ी सड़कों पर घंटों लगने वाला सफर अब मिनटों में पूरा होगा।
व्यापार, पर्यटन और आपातकालीन परिस्थितियों में यह सेवा वरदान साबित होगी।

सरकार का कहना है कि उड़ान योजना का उद्देश्य पहाड़ों में तेज़, सुरक्षित और सस्ती हवाई सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों का कनेक्टिविटी गैप कम हो सके। लगातार मांग के बाद सेवा का शुरू होना क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई रफ्तार देने की उम्मीद जगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *