Nainital Winter Carnival Star Night में हंगामा: Parmish Verma का शो 15 मिनट रुका
Nainital Winter Carnival Star Night
नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट में मंगलवार की रात गायक परमिश वर्मा के स्टेज पर प्रस्तुति के दौरान हंगामा मच गया। जब एक प्रशंसक फूल लेकर सेल्फी लेने स्टेज के पास पहुंचा, तो फोटो खींचने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। इससे सैकड़ों युवा पहले वीआईपी और फिर वीवीआईपी बैरिकेडिंग को फांदकर स्टेज के पास पहुंच गए।
भीड़ के इस बेकाबू व्यवहार के चलते करीब 15 मिनट कार्यक्रम रोकना पड़ा। वीवीआईपी एरिया में मौजूद कई अतिथि कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। प्रशासन और परमिश वर्मा के आग्रह के बाद ही भीड़ शांत हुई और पुलिस सुरक्षा के बीच गायक ने अपनी प्रस्तुति फिर से शुरू की।
इस दौरान कई युवा वीआईपी और वीवीआईपी अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे और कुर्सियों पर चढ़कर नाचते नजर आए। कार्यक्रम में करीब दो दर्जन से अधिक कुर्सियां टूट गईं, वहीं अतिथियों के लिए लगाए गए सोफे भी क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद बुधवार को प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं ठीक कर दीं।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वीआईपी और वीवीआईपी क्षेत्र में अतिथियों के टेबल पर शराब की बोतलें भी नजर आईं। इस बात ने आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों के लिए सवाल खड़े कर दिए कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद बाहरी युवा यहां तक कैसे पहुंच पाए।
स्थानीय लोगों और आयोजकों के अनुसार, इस तरह की भीड़ प्रबंधन की चूक के कारण घटना हुई। प्रशासन ने भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए और कड़ी सुरक्षा और बैरिकेडिंग की योजना बनाने का भरोसा दिया। इस घटना ने नैनीताल विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया है और युवा वर्ग के इस बेकाबू व्यवहार की आलोचना की जा रही है।
