देहरादून में परीक्षा माफिया का भंडाफोड़: आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा में संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार
परीक्षा माफिया
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में रविवार को आयोजित आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा के दौरान एक बड़े परीक्षा घोटाले का खुलासा हुआ है। चमन विहार स्थित परीक्षा केंद्र से पुलिस ने एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा है, जिसकी पहचान ऋषि कुमार के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब 12 अलग-अलग परीक्षाओं में सॉल्वर की भूमिका निभा चुका है।
परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर सूरजपाल सिंह रावत के अनुसार, परीक्षा के दौरान जब ऋषि कुमार ने बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की, तो उसकी तस्वीर पहले आयोजित परीक्षाओं के रिकॉर्ड से मैच हो गई। जांच में पाया गया कि उसकी फोटो अलग-अलग नामों और रोल नंबरों के साथ कई परीक्षाओं में दर्ज थी, जिससे सॉल्वर गैंग से उसके संबंध उजागर हुए।
हालांकि, रविवार को हुई आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा में आरोपी का बायोमेट्रिक सही पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह यह परीक्षा अपने लिए ही दे रहा था। लेकिन इससे पहले की लगभग 12 परीक्षाओं में उसने दूसरे अभ्यर्थियों की जगह बैठकर पेपर दिया था। पुलिस का कहना है कि इन परीक्षाओं के बाद कई अभ्यर्थियों की भर्ती भी हो चुकी है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र प्रशासन ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी संगठित सॉल्वर गिरोह का हिस्सा है या नहीं और इसमें और कितने लोग शामिल हैं।
इस घटना के बाद परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।
