नए साल के स्वागत को तैयार दून–मसूरी, आज से बदले ट्रैफिक रूट, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
दून–मसूरी,
न्यू ईयर 2026 के जश्न के लिए देहरादून और मसूरी पूरी तरह तैयार हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में होटल, दुकानें और सार्वजनिक स्थल सजाए गए हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटलों में विशेष पैकेज, लाइव म्यूजिक और मनोरंजन कार्यक्रमों की तैयारियां की गई हैं। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान लागू किया है।
पर्यटकों को जाम की समस्या से बचाने के लिए देहरादून से मसूरी जाने वाले मार्गों में आज 30 दिसंबर से बदलाव किया गया है। यह ट्रैफिक प्लान 31 दिसंबर की रात तक प्रभावी रहेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए साल के दौरान दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऐसे में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
मसूरी के सीओ मनोज असवाल ने बताया कि शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। सभी डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर बड़ी बसों को किंग्रेग में रोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर शटल सेवा भी शुरू की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पीएसी की एक पुरुष और एक महिला प्लाटून की तैनाती की गई है। नए साल की रात देर तक गश्त होगी और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल को लेकर होटल उद्योग में उत्साह है। फिलहाल करीब 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि 31 दिसंबर तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है। बड़े और स्टार कैटेगरी होटलों में बुकिंग लगभग 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
नगर पालिका प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन के अनुसार शहर को सजाया गया है और पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त तैयारियों के बीच इस बार मसूरी में नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित रहने की उम्मीद है।
