अंकिता हत्याकांड ऑडियो-वीडियो प्रकरण: देहरादून पुलिस का शिकंजा कसा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर चस्पा हुआ नोटिस

0
सुरेश राठौर

सुरेश राठौर

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो प्रकरण में पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। मामले में फरार चल रहे पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बहादराबाद पुलिस के बाद अब देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर कानूनी नोटिस चस्पा कर उन्हें थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश राठौर को इससे पहले कई बार थाने में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने पुलिस के समक्ष पेश होकर न तो कोई जवाब दिया और न ही सहयोग किया। बार-बार समन के बावजूद अनुपस्थित रहने पर पुलिस ने नियमानुसार उनके आवास पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समय के भीतर वह पेश नहीं होते हैं, तो आगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में उर्मिला सनावर की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को बहादराबाद पुलिस ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को झबरेड़ा और ज्वालापुर थाना पुलिस ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में उनके घर पर नोटिस चिपकाए। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नोटिस जारी होने के बावजूद उर्मिला सनावर अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं। पुलिस के मुताबिक वह भी फिलहाल भूमिगत हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो-वीडियो प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। यदि नोटिस के बावजूद दोनों आरोपी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ आगे गैर-जमानती कार्रवाई की जा सकती है।

इधर, पुलिस की कई टीमें सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। इस पूरे मामले ने एक बार फिर अंकिता हत्याकांड को सुर्खियों में ला दिया है। प्रशासन का साफ कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *