अंकिता केस में उर्मिला सनावर का बड़ा दावा, बोलीं– जरूरत पड़ी तो नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार
उर्मिला सनावर
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पुलिस पूछताछ और जांच को लेकर खुलकर बात की। वीडियो में उर्मिला ने दावा किया कि उनसे दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार पूछताछ की गई और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया।
उर्मिला सनावर ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनसे वायरल ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की पूरी कहानी को लेकर सवाल किए, जिनके जवाब उन्होंने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास जो भी साक्ष्य थे, वे सभी जांच एजेंसियों को सौंप दिए गए हैं। उर्मिला ने साफ शब्दों में कहा कि अंकिता पूरे देश की बेटी थी और उसे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।
वायरल वीडियो में उर्मिला ने यह भी कहा कि अगर सच्चाई सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट या किसी भी तरह की उच्चस्तरीय जांच की जरूरत पड़ी, तो वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराए जाने पर भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
उर्मिला ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें किसी राजनीतिक दल से जोड़कर देखा जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें कांग्रेसी बता रहा है तो कोई भाजपा के अंदरूनी गुटों से जोड़ रहा है, जबकि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ अंकिता को न्याय दिलाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस संवेदनशील मामले को राजनीति का मुद्दा न बनाया जाए।
इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार उर्मिला सनावर को आज हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश किया जा सकता है। नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाने में दर्ज दोनों मामलों के विवेचना अधिकारी भी पूछताछ में शामिल रहेंगे। उर्मिला द्वारा सौंपे गए ऑडियो क्लिप को वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि उर्मिला की सुरक्षा को लेकर एलआईयू से रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल पुलिस डिजिटल साक्ष्यों की जांच में जुटी है और पूरे मामले को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।
