दून–पांवटा साहिब हाईवे अंतिम चरण में, 44 किमी का सफर अब सिर्फ 35 मिनट में

0
दून–पांवटा साहिब

दून–पांवटा साहिब

देहरादून। देहरादून से पांवटा साहिब तक सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से बनाए जा रहे देहरादून–पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। हाईवे के पूरी तरह चालू होने के बाद दोनों शहरों के बीच 44 किलोमीटर की दूरी महज 35 मिनट में तय की जा सकेगी।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को वर्ष 2022 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 1640 करोड़ रुपये है और इसे दो चरणों में तैयार किया गया है। हाईवे को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है ताकि यात्रा सुरक्षित, सुगम और तेज हो सके।

इस परियोजना के तहत यमुना नदी पर 1.17 किलोमीटर लंबा पुल तैयार किया गया है, जो हाईवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि हिमाचल प्रदेश की ओर पुल के एप्रोच रोड का कार्य अभी चल रहा है। इसके अलावा प्रेमनगर के पास बनाए जा रहे अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होते ही हाईवे को पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

परियोजना के पहले चरण में पांवटा साहिब से मेदनीपुर तक लगभग 18.7 किलोमीटर लंबा मार्ग तैयार किया गया है, जिस पर करीब 523.21 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसी पैकेज में यमुना नदी पर बना पुल भी शामिल है। दूसरे चरण में मेदनीपुर से बल्लूपुर तक 26.1 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया गया है, जिसकी लागत करीब 1093 करोड़ रुपये है।

यह नेशनल हाईवे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच संपर्क को मजबूत करेगा। इसके शुरू होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों और कारोबारियों को इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि शेष कार्य जल्द पूरा कर हाईवे को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *