गैरसैंण मार्ग पर बड़ा हादसा टला, हरियाणा के यात्रियों की कार खाई में गिरने से बची
गैरसैंण मार्ग
चमोली जिले में सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आदिबद्री के पास हरियाणा नंबर की एक कार अचानक सड़क से नीचे खिसक गई, लेकिन गहरी खाई में गिरने से पहले पत्थरों पर अटक गई। हादसे में कार सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के फरीदाबाद से औली घूमने गई थी और वापसी के दौरान आदिबद्री के पास यह दुर्घटना हुई। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सड़क से नीचे चली गई, लेकिन वायर क्रेट की दीवार के पास लगे पत्थरों पर अटकने से बड़ा हादसा टल गया। कार में चार यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को जानकारी दी गई। बाद में कर्णप्रयाग से क्रेन मंगाकर कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतने को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
