“बिल लाओ, इनाम पाओ” में जनता की बड़ी भागीदारी — सीएम धामी ने कहा, कर व्यवस्था में पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम
 
                राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना के तहत मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में कुल 1888 विजेताओं का चयन किया गया। सबसे बड़ा इनाम पाने वालों में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत रहे, जिन्हें एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीतने का सौभाग्य मिला। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह योजना जनता को कर प्रणाली से जोड़ने का एक जन-आंदोलन बन चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना ने राज्य के राजस्व संग्रहण को नई दिशा दी है। वर्ष 2022 में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत अब तक नागरिकों द्वारा 6.5 लाख से अधिक बिल अपलोड किए गए हैं, जिनमें 263 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ। इस पहल से व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को प्रोत्साहन मिला है और उपभोक्ता जागरूकता में भी भारी वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना की सबसे बड़ी सफलता यह है कि इससे ईमानदार करदाताओं को सम्मान और पारदर्शिता को प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना को और अधिक डिजिटल व सरल बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।
इनाम वितरण की सूची में:
2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को ई-स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैबलेट और 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव व अन्य उपहार दिए गए।
राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को न केवल इनाम का मौका मिल रहा है बल्कि वे राज्य के विकास में भागीदार भी बन रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने और उत्तराखंड को ईमानदार करदाताओं का राज्य बनाया जाए।

 
                     
                                             
                                             
                                             
                                        