Chamoli: जंगल में लापता महिला का दर्दनाक पता – भालू ने किया हमला, रातभर पेड़ के सहारे मौत से जंग
भालू
चमोली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला रातभर जंगल में एक पेड़ के सहारे पड़ी रही और गुरुवार सुबह गंभीर हालत में मिली। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
घटना विकासखंड पोखरी के पाव गांव की है। गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी बुधवार को रोज की तरह घास लेने जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिवार और ग्रामीणों को चिंता हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की और तुरंत वन विभाग को भी सूचना दी। ग्रामीणों और विभाग की संयुक्त टीम ने काफी देर तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा बढ़ जाने के बाद खोज रोकनी पड़ी।
गुरुवार सुबह फिर तलाश अभियान शुरू किया गया। कुछ ही समय बाद रामेश्वरी जंगल के भीतर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं। वह एक पेड़ के सहारे लेटी थीं और बोलने की हालत में नहीं थीं। उनके चेहरे और मुंह पर गहरे घाव थे। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे उन्हें वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
टीम के अनुसार, महिला पर भालू ने अचानक हमला किया। भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोचा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रारंभिक अनुमान है कि किसी तरह वह भालू के चंगुल से छूटकर पेड़ के पास पहुंचीं और वहीं रातभर पड़ी रहीं। जंगल में रात बिताना अपने आप में बेहद खतरनाक होता है, लेकिन महिला ने पूरी रात खुद को पेड़ की ओट में छिपाकर रखा।
पड़ोसी ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों इलाके में जंगली जानवरों की गतिविधि बढ़ी हुई है। लोगों ने वन विभाग से लगातार निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं और बुजुर्गों के अकेले जंगल जाने में खतरा बढ़ गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत गंभीर है और उनके चेहरे पर गहरे घाव हैं। उनका इलाज जारी है। चमोली जिले में लगातार बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। ग्रामीणों ने अपील की है कि ऐसे इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
