चमोली में बादल फटा, भारी तबाही: बाजार और घर मलबे में दबे, दो लोग लापता

0

उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। उत्तरकाशी और थराली की आपदा से प्रदेश अभी उभरा भी नहीं था कि चमोली जिले के थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने की दर्दनाक घटना सामने आई। इस आपदा में पूरे बाजार और कई मकान मलबे में दब गए हैं। दो लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। इसके चलते एसडीएम आवास भी मलबे में दब गया। हालात को गंभीर देखते हुए एसडीएम सहित कई अधिकारियों ने रात में ही अपने आवास खाली कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। साथ ही कुछ वाहनों के मलबे में दबे होने की खबर है।

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र का दृश्य बेहद भयावह है। कई घरों में मलबा घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका और जीवनभर की पूंजी पूरी तरह तबाह हो गई है। लोग सदमे में हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। हरमनी के पास बाधित मार्ग को सुचारु कर दिया गया है। उधर, भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *