सीएम योगी पहुंचे कोटद्वार : सिद्धबली बाबा के दर्शन किए, फिर बहन से मिलने पहुंचे और दी शोक संवेदना
सिद्धबली बाबा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धबली मंदिर में बाबा सिद्धबली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हेलिकॉप्टर से कोटद्वार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे ग्रास्टनगंज हेलीपैड से कार द्वारा मंदिर परिसर पहुंचे। उनके आगमन से पहले पौड़ी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर प्रांगण में एक क्षेत्र को खाली कराया गया और सुरक्षा घेरा बना दिया गया था।
सीएम योगी के कार से उतरते ही लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर के गर्भगृह तक लेकर गए। योगी आदित्यनाथ ने सिद्धबली बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर शांत मन से करबद्ध प्रार्थना की। दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के आसपास मौजूद रहे, हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्हें दूर रखा गया।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बहन और परिजनों के साथ समय बिताया और जीजा ओमप्रकाश रावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। योगी आदित्यनाथ ने बहन को ढांढस बंधाया और परिवारजनों से दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की। उनके पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने पूरे गाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी और कुछ मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया था। कई जगह अवरोधक लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में उत्सुकता का माहौल देखने को मिला। सिद्धबली मंदिर से लेकर गाड़ीघाट तक लोग सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। हालांकि सुरक्षा कारणों से आम लोगों को नजदीक आने की अनुमति नहीं थी। योगी आदित्यनाथ की इस संक्षिप्त यात्रा में धार्मिक आस्था और पारिवारिक भावनाओं का मिश्रण साफ झलका। उनके मंदिर दर्शन और पारिवारिक मुलाकात दोनों ही कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्ण और सधे तरीके से संपन्न हुए।
