देहरादून में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड
देहरादून में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को राजधानी देहरादून में कैंडल मार्च निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस कैंडल मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।
कैंडल मार्च के दौरान गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंकिता की हत्या केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में न्याय की सुनियोजित हत्या है। गोदियाल ने आरोप लगाया कि शुरुआत से ही भाजपा सरकार ने सबूत मिटाने, आरोपियों को बचाने और पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक बेटी की निर्मम हत्या के बाद भी सरकार का रवैया शर्मनाक रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम तथा भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की भूमिका को लेकर लगातार गंभीर सवाल सामने आ रहे हैं, लेकिन आज तक निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई। गोदियाल ने सवाल किया कि जब भाजपा के अपने लोग ही ‘वीआईपी संरक्षण’ की बात कह रहे हैं, तो फिर सरकार सीबीआई जांच से क्यों डर रही है।
कांग्रेस ने साफ कहा कि दोषी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे कानून के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। पार्टी ने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
कांग्रेस की प्रमुख मांगों में दुष्यंत गौतम और रेणु बिष्ट की तत्काल गिरफ्तारी, पूरे हत्याकांड की सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच शामिल है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
