ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान महिला पर्यटक से मारपीट, गाइड पर चप्पू से हमला और जान से मारने की धमकी का आरोप
राफ्टिंग
ऋषिकेश में साहसिक पर्यटन की छवि को झटका देने वाला मामला सामने आया है। राफ्टिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आई एक महिला पर्यटक के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विन्ध्याचल, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी आयुषी ने थाना मुनि की रेती में दी गई शिकायत में बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब दो बजे ऋषिकेश घूमने पहुंची थीं। रामझूला पार्किंग के सामने स्थित ‘हिमालयन एक्सपेडियन’ नामक राफ्टिंग एजेंसी से उन्होंने राफ्ट बुक की। राफ्टिंग के दौरान उनके साथ विशाल, कार्तिक और वंश निवासी लक्सर, हरिद्वार भी मौजूद थे।
पीड़िता का आरोप है कि राफ्टिंग कर रामझूला की ओर लौटते समय रास्ते में करन नाम के गाइड ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर गाइड ने मारपीट शुरू कर दी और चप्पू से हमला किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला को पानी में फेंकते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर पूरी आपबीती बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी करन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग सुरक्षा और गाइडों की निगरानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। साहसिक पर्यटन के लिए देश-विदेश में पहचान रखने वाले ऋषिकेश में इस तरह की घटनाएं पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
