लक्सर में गैंगस्टर विनय त्यागी हत्याकांड: एसआईटी गठित, सीओ सिटी के नेतृत्व में होगी गहन जांच
विनय त्यागी
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच को तेज करते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार देर रात एसआईटी के गठन के आदेश जारी किए। यह टीम सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में मामले की जांच करेगी।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस वाहन पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद से कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। विनय की मौत के बाद केस को हत्या के प्रयास से बढ़ाकर हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी को निर्देश दिए हैं कि घटना से जुड़े हर पहलू की निष्पक्ष और तथ्यपरक जांच की जाए। जांच में यह भी देखा जाएगा कि हमलावरों को पुलिस मूवमेंट की जानकारी कैसे मिली, सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं रही और घटना के पीछे किस गैंग या साजिश का हाथ है।
विनय त्यागी के परिवार ने भी मामले में कई सवाल उठाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की अपील की है। फिलहाल एसआईटी के गठन से इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की जांच में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
