गौचर से किसानों को बड़ी सौगात: उत्तराखंड में 100 करोड़ से बनेगा क्लीन प्लांट सेंटर

0
गौचर

गौचर

चमोली जिले के गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेले और राज्य किसान दिवस का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने किसानों के हित में कई बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि उत्तराखंड में उन्नत और रोगमुक्त पौधों की उपलब्धता के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से क्लीन प्लांट सेंटर स्थापित किया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले पौधे मिलेंगे, जिससे उत्पादन और आय दोनों में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कीवी समेत अन्य फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए न्यूजीलैंड के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को फलोत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी ऐलान किया कि अब प्रदेश में हर महीने किसान दिवस आयोजित किया जाएगा और वर्ष 2026 से इसका आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा, जिससे किसानों की समस्याएं सीधे सुनी जा सकें। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व की योजनाओं में भ्रष्टाचार था, इसलिए उनमें बदलाव कर किसानों, महिलाओं और गांवों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना का बजट 88 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख 51 हजार करोड़ रुपये किया गया है और रोजगार दिवसों की संख्या 125 कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की कृषि के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिक, अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम काम करेगी। उन्होंने इंटीग्रेटेड खेती को बढ़ावा देने और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ योजना में सहयोग का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें विश्व धरोहर रम्माण का मुखौटा, साथ ही पहाड़ के माल्टा और नींबू की टोकरी भेंट की गई। गौचर में आयोजित यह कृषि मेला किसानों के लिए नई उम्मीद और नई दिशा लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *