कर्णप्रयाग: आदिबदरी में भालू ने व्यक्ति पर किया हमला, घर का दरवाजा बंद कर बचाई जान
भालू
चमोली जिले के कर्णप्रयाग स्थित आदिबदरी में सोमवार सुबह वन्यजीव हमले की एक घटना सामने आई। ग्राम पंचायत बुंगा के कंड तोक में एक व्यक्ति घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला करने की कोशिश की। घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई। घबराए व्यक्ति ने तुरंत घर में प्रवेश किया और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुंवर ने बताया कि व्यक्ति के शोर मचाने और प्रयास करने पर भालू घटना स्थल से भाग गया। इस हमले की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू के इस तरह के हमले पहले भी इलाके में कई बार हो चुके हैं, जिससे ग्रामीण हमेशा सतर्क रहते हैं।
राज्य में वन्यजीव हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले साल कुल 68 लोगों की वन्यजीव हमलों में मौत हुई और 488 लोग घायल हुए। इनमें भालू के हमलों में आठ लोगों की जान गई जबकि 108 लोग घायल हुए। इसके मुकाबले तेंदुओं के हमलों में 102 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2025 भालू के हमलों के लिहाज से अब तक का सबसे घातक साल रहा।
वन्यजीवों के हमलों से न केवल लोगों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होती है। वन विभाग ने ऐसे मामलों में सतर्क रहने और भालू या अन्य वन्यजीवों के नजदीक जाने से बचने की सलाह दी है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, ऐसे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित राउंडिंग की जा रही है। इस घटना ने फिर एक बार राज्य में वन्यजीवों से सतर्क रहने की जरूरत को उजागर किया है, खासकर उन इलाकों में जहां मानव और वन्यजीवों की सीमाएं जुड़ी हुई हैं।
