Rishikesh: शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान हादसा, युवक घायल
बंजी जंपिंग
ऋषिकेश का शिवपुरी क्षेत्र जहां अपनी रोमांचकारी गतिविधियों के लिए देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है, वहीं गुरुवार को यहां बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर गया। बंजी जंपिंग करते समय एक युवक नियंत्रण खो बैठा और सीधे एक टिन की छत पर जा गिरा। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक के गिरने का क्षण साफ दिखाई देता है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद युवक को मामूली चोटें आईं और वह खतरों से बाहर है।
मुनि की रैती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि बंजी जंपिंग रोमांचक जरूर है, लेकिन जरा-सी चूक गंभीर खतरा बन सकती है, इसलिए ऑपरेटर्स और पर्यटकों दोनों को सुरक्षा के प्रति बेहद सतर्क रहना चाहिए।
बंजी जंपिंग का बढ़ता क्रेज युवाओं में ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों तक दिखाई देता है। हाल ही में 83 वर्षीय ब्रिटेन की एक महिला ने शिवपुरी के बंजी सेंटर में 117 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, और लोगों ने लिखा कि ‘उम्र सिर्फ एक संख्या है।’ वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रेरणादायक टिप्पणियां कीं।
इसी बीच पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल का एक और वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें वह 109 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप करते हुए नजर आती हैं। उनके साहस की सराहना करते हुए लोग उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बता रहे हैं।
हालांकि, इन प्रेरक उदाहरणों के बीच शिवपुरी का यह ताजा हादसा एडवेंचर गतिविधियों की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां एक ओर एडवेंचर पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, वहीं इसकी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन अनिवार्य है। प्रशासन और ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे हादसे भविष्य में दोबारा न हों और पर्यटकों का रोमांच सुरक्षित अनुभव के साथ जारी रहे।
