श्री राम सेना ने बांटी मिठास — गरीब परिवारों के साथ मनाई दीपावली

0

दीपावली के पावन अवसर पर श्री राम सेना ने इस वर्ष भी सामाजिक समरसता और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाई का वितरण किया। संगठन के संरक्षक ठाकुर शेर सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी देहरादून के अधोईवाला क्षेत्र में स्थित चुना भट्टा, विजय नगर, ऋषि नगर, रायपुर, पटेल नगर, सालावाला आदि इलाकों में निवास कर रहे परिवारों को दीपावली की खुशियां बांटने के उद्देश्य से मिठाइयां वितरित की गईं।

इस अवसर पर श्री राम सेना के अध्यक्ष श्री दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि संगठन पिछले नौ वर्षों से देहरादून में गरीब और असहाय लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करता रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राम सेना न केवल सामाजिक कार्यों में सक्रिय है बल्कि विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त कर रही है।

अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया जा सके।

इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे जिनमें अनिल यादव, अभिषेक शर्मा, सुंदर राणा, प्रेम कुमार, उदय मौर्य, अमरजीत सैंडी, करम सिंह, आशीष पंवार, राज किशोर, आर. एस. मेहता, उमेश जिंदल, त्रिलोक सैनी, सनी कुमार, पुष्कर थापा, पवन नेगी, मयंक नौटियाल, संदीप कुमार और गौरव सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

श्री राम सेना द्वारा किया गया यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और सद्भाव का एक सुंदर संदेश भी दे गया। दीपों के इस पर्व पर संगठन का यह प्रयास इस बात का प्रतीक है कि सच्ची खुशी वही है जो बांटने से बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *