मनसा देवी फाटक के पास रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत
मनसा देवी फाटक
ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बेहद तेज गति में थी और चालक लगातार अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दुर्घटना के बाद हालात बेहद भयावह थे। कार ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई थी और शव वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया। शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा, जिसमें काफी समय लगा। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में दो मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश और हरिओम (22) पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान देर रात तक की जा रही थी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क पर तेज गति और असावधानी से वाहन चलाने के खतरों की ओर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
