हरिद्वार में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन, देओल परिवार ने गोपनीयता में पूरे किए संस्कार

0
अभिनेता धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र

हरिद्वार में बुधवार सुबह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। पूरा कार्यक्रम अत्यंत गोपनीयता और शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुआ। परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और धार्मिक अनुष्ठान सीमित संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में पूरे किए गए।

सुबह करीब सात बजे हरकी पैड़ी पर सबसे पहले सनी देओल के बेटे करण देओल ने परंपरागत विधि के साथ अपने दादा धर्मेंद्र की अस्थियों का प्रवाह किया। पुजारी राहुल श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में पूजन, हवन और अन्य कर्मकांड संपन्न हुए। इसके बाद देओल परिवार श्रवणनाथ नगर स्थित एक निजी होटल के पीछे बने गंगा घाट पर पहुंचा, जहां सामूहिक पूजा-अर्चना और स्नान की प्रक्रिया पूरी की गई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परिवार ने किसी भी प्रकार के मीडिया कवरेज से दूरी बनाए रखी। घाट से लेकर होटल और फिर एयरपोर्ट तक मूवमेंट में भी गोपनीयता को प्राथमिकता दी गई। पूजा के बाद देओल परिवार बिना किसी औपचारिक बयान के चुपचाप जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन से फिल्म जगत, राजनीतिक हलकों और देशभर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था, जिसके बाद बुधवार को हरिद्वार में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया।

धर्मेंद्र हमेशा से अपनी सरलता, विनम्रता और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते रहे। यही कारण रहा कि अस्थि विसर्जन समारोह में भी परिवार ने पूर्ण सादगी और शांति को प्राथमिकता दी। सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की अंतिम रस्मों को लेकर लगातार भावुक दिखाई दिए और हरिद्वार का यह क्षण भी उनके लिए गहरा व्यक्तिगत अनुभव रहा।

धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत माना जा रहा है। हरिद्वार में संपन्न यह अंतिम संस्कार उनकी यादों को हमेशा के लिए श्रद्धांजलि देता है—एक ऐसे कलाकार को, जिसे करोड़ों दिलों में अमर स्थान प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत