तीरथ सिंह रावत का नौकरशाही पर हमला: कहा, उत्तराखंड में आज भी भ्रष्टाचार बेरोकटोक जारी

0

मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने प्रदेश की नौकरशाही और अधिकारियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में आज भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद भी भ्रष्टाचार की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, पहले कहाजाता था कि अफसर उत्तर प्रदेश से ट्रक भरकर ले जाते हैं, अब तो ट्रक भरने वाले भी यहीं के हैं और काजूबादाम खाने वाले भी अपनेही लोग हैं।

उनकी यह टिप्पणी सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग चौंक गए, लेकिन इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट ने उनके बयान को समर्थन भी दिया। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन के समय के जज़्बे को याद करते हुए कहा, उस वक्त लोग कहते थे, ‘कोदाझंगोरा खाएंगे, उत्तराखंडबनाएंगे‘, लेकिन आज उस भावना का कहीं नामोनिशान नहीं है। जिन सपनों के लिए राज्य का निर्माण हुआ था, वो अब तक पूरे नहीं होपाए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश की व्यवस्था में खामियां हैं और कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे। उन्होंने कहा, जैसे कुछ नेता अच्छे और कुछ खराब होते हैं, वैसे ही अधिकारी भी दो तरह के होते हैंकुछ ईमानदार हैं और कुछ सिर्फअपने स्वार्थ में लगे हुए हैं। जब तक सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करेगी, तब तक जनता को कोई लाभ नहीं मिल सकता।

रावत ने सभी वर्गों—नेताओं, अधिकारियों, कलाकारों और समाजसेवियों से मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और जनसेवा की भावना ही उत्तराखंड को आगे ले जा सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो राज्य के लिए लड़ने वालों कीकुर्बानियां व्यर्थ चली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *