हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार छात्र-छात्रा की मौत
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। श्यामपुर थाना क्षेत्र के तिरछे पुल के पास हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। कनखल निवासी अक्षत (22) और श्रद्धा जोशी (20) स्कूटी से हरिद्वार से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी तिरछे पुल के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और कंटेनर के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अक्षत और श्रद्धा दोनों ही क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर और चालक की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे के चलते निर्माणाधीन हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। सिंगल रोड होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह यातायात को नियंत्रित किया और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों की कमी और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे।
