मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत
मसूरी-देहरादून
मसूरी-देहरादून मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोल्हुखेत के पास बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल होकर पहाड़ी पर अटक गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर अधोईवाला निवासी असवाक अहमद (40) अपने बेटे फैजान अहमद (14) के साथ पेंट-पुताई का काम करने मसूरी जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही उनकी बाइक (बजाज प्लैटिना, नंबर UK07AB7926) कोल्हुखेत के पास पहुंची, वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल फैजान को बड़ी मुश्किल से पहाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, असवाक अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि खाई में गिरने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य देहरादून से मसूरी के लिए रवाना हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोल्हुखेत क्षेत्र में सड़क संकरी है और कई स्थानों पर सुरक्षा रेलिंग नहीं है। इस मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और खाई किनारे क्रैश बैरियर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
