Uttarakhand: सीएम धामी ने किया रजत जयंती उत्सव का ऐलान, 11 दिन तक मनाया जाएगा राज्य स्थापना का जश्न
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश सरकार ने रजत जयंती को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 11 दिन तक रजत जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंडवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं, तीन नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगी।
सीएम धामी ने बताया कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड ने उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है और बेरोजगारी दर में कमी आई है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले एक वर्ष में 12 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि राज्य की विकास यात्रा की समीक्षा और नए संकल्प लेने का अवसर भी है। उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।
1 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व मनाया जाएगा और गढ़ी कैंट के सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट का आयोजन होगा।
2 नवंबर को पर्यटन विभाग की आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन होगी, जबकि शाम को कॉमेडी फेस्ट का दूसरा दिन रहेगा।
3 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण होगा।
6 नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन और परेड ग्राउंड देहरादून में युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
9 नवंबर को पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड होगी और प्रधानमंत्री मोदी एफआरआई देहरादून में मुख्य समारोह में शामिल होंगे।
मुख्य सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी जिलों में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की रजत जयंती प्रदेश की नई ऊर्जा और विकास की दिशा तय करने का अवसर बनेगी।
