उत्तराखंड में खुलेंगे Gen-G Post Office, युवाओं के लिए वाई-फाई, कॉफी स्पेस व मॉडर्न सर्विसेज

0
Gen-G Post Office

Gen-G Post Office

उत्तराखंड में डाक विभाग अब युवाओं तक अपनी सीधी पहुंच बनाने की तैयारी कर रहा है। इसी लक्ष्य के तहत प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं से लैस Gen-G Post Office खोले जाएंगे। यह पहल युवा पीढ़ी को डाकघर की सेवाओं से जोड़ने और तकनीक आधारित नए अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

डाक विभाग का मानना है कि आज की जेन-जी पीढ़ी स्मार्टफोन, डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन सेवाओं की आदी है। ऐसे में पारंपरिक डाकघर से उनका कनेक्शन कमजोर होता जा रहा है। इसी चुनौती को देखते हुए विभाग ने जेन-जी फ्रेंडली पोस्ट ऑफिस का कॉन्सेप्ट तैयार किया है। इन डाकघरों में वाई-फाई, कॉफी शॉप जैसी सुविधा, आधुनिक इंटीरियर और ओपन वर्कस्पेस जैसा माहौल तैयार किया जाएगा ताकि युवा आसानी से यहां आकर समय बिता सकें और सेवाएं समझ सकें।

योजना के अनुसार Gen-G पोस्ट ऑफिस कॉलेज परिसरों और शैक्षणिक संस्थानों के भीतर ही खोले जाएंगे। इससे छात्रों को घर, हॉस्टल या कक्षाओं के बीच ही डाकघर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक, इससे न सिर्फ युवा डाक सेवाओं से परिचित होंगे, बल्कि उन्हें इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट के अवसर भी मिलेंगे। डाकघर की विभिन्न योजनाएं, निवेश विकल्प और डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी भी सीधे युवाओं तक पहुंचेगी।

इस नई पहल का पहला चरण पौड़ी और नैनीताल जिलों के संस्थानों से शुरू होगा। इन दोनों स्थानों पर पहले Gen-G पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में देहरादून और फिर अन्य जिलों में विस्तार किया जाएगा।

दिल्ली में इस मॉडल को पहले ही सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है, जहां कॉलेजों में बने Gen-G पोस्ट ऑफिस छात्रों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। अब उत्तराखंड में भी इसी मॉडल को अपनाया जा रहा है। मुख्य डाकघर के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि लक्ष्य है—डाकघर को युवाओं के बीच ले जाना, न कि युवाओं को डाकघर तक लाना। इससे डाकघर आधुनिक, आकर्षक और उपयोगी रूप में नई पीढ़ी को अपनाने में सफल होगा।

यह पहल न सिर्फ डाक विभाग की छवि बदलेगी बल्कि युवाओं को सरकारी सेवाओं से जुड़ने का नया प्लेटफॉर्म भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *