उत्तराखंड मौसम अपडेट: बर्फ के इंतजार में पहाड़, नए साल पर पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मिजाज
मौसम अपडेट
नए साल 2026 की शुरुआत उत्तराखंड में उत्साह और पर्यटन की रौनक के साथ हुई है, लेकिन पहाड़ों की वह तस्वीर, जो आमतौर पर इस मौसम में बर्फ से ढकी नजर आती है, अभी तक देखने को नहीं मिली है। प्रदेश की ऊंची चोटियां फिलहाल बर्फविहीन हैं और पर्यटक बेसब्री से बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो यह इंतजार ज्यादा लंबा नहीं हो सकता।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बन रही है। इसके असर से नए साल के शुरुआती दिनों में पहाड़ी इलाकों में मौसम बदल सकता है। विभाग का अनुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अक्तूबर से 30 दिसंबर तक राज्य में सामान्य से करीब 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। यही कारण है कि अभी तक पहाड़ों पर बर्फ की चादर नहीं बिछ पाई है। हर साल नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने उत्तराखंड पहुंचते हैं, लेकिन इस बार उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है।
आईएमडी देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार दो जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता हल्की रहेगी। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
तापमान की बात करें तो अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। ऐसे में ठंड और बढ़ेगी और यदि बर्फबारी होती है, तो नए साल का स्वागत सफेद चादर में लिपटे पहाड़ों के साथ हो सकता है।
