उत्तराखंड : युवा कांग्रेस ने किया सदस्यता और चुनाव अभियान की शुरुआत
देहरादून, युवा कांग्रेस ने आज उत्तराखंड में सदस्यता एवं चुनाव अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर तक नई समितियों का गठन किया जाएगा, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।
चुनाव प्रक्रिया के संबंध में निर्वाचन आयुक्त और चुनाव प्रभारी दीपक चौधरी ने जानकारी दी कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी और ऑफलाइन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
नामांकन पत्र 24 से 30 अक्टूबर तक लिए जाएंगे, जबकि नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के युवा इस चुनाव में नामांकन के पात्र होंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, एआईसीसी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस उत्तराखंड अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को संगठन से जोड़ना और नेतृत्व के नए चेहरों को आगे लाना है।
