कल उत्तराखंड के इन 6 जिलों में मौसम का अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

0

उत्तराखंड में मानसून अपने पूरे यौवन पर है। राज्य में जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कल यानी मंगलवार 8 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के दो जिलों देहरादून और टिहरी गढ़वाल में अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश होगी। गढ़वाल मंडल के शेष 5 जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये अनेक स्थानों पर होगी। उधर कुमाऊं मंडल के 4 जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट है। बाकी दो जिलों अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भी बारिश होगी, लेकिन ये अनेक स्थानों पर होगी।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक का मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है। 9 जुलाई को भी मौसम का 8 जुलाई जैसा पैटर्न रहेगा। 10 जुलाई को चार जिलों में ज्यादा बारिश का अलर्ट है। हालांकि बारिश पूरे राज्य में होगी। 11 जुलाई को 3 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट दिया गया है, जबकि बारिश इस दिन भी पूरे राज्य में होने का अनुमान है। 12 जुलाई को मानसून कुमाऊं में ज्यादा सक्रिय रहेगा। इन दिन के लिए नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अलर्ट है। 13 जुलाई को फिर से 3 जिलों में ज्यादा बारिश का अलर्ट है, हालांकि बारिश सभी जिलों में होगी।

लोगों से ये सावधानी बरतने की अपील: मौसम विभाग के वैज्ञानिकों और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से नदी और गाड़-गदेरों के किनारे नहीं जाने को कहा है। मानसूनी बारिश के दौरान नदियों और गाड़-गदेरों का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है। इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। इसे साथ ही पहाड़ी नेशनल हाईवे, राज्य राजमार्ग और संपर्क मार्गों पर भी वाहन सवार लोगों से संभल कर चलने की अपील की गई है। लैंडस्लाइड और गदेरों के ओवरफ्लो होने का खतरा जताया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि मौसम का अलर्ट देखकर ही घर से निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *