ईको पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, लाखनमंडी में बनेगा ‘नंधौर ईको विलेज’

हल्द्वानी वन प्रभाग ने ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नंधौर रेंज के अंतर्गत आने वाले लाखनमंडी क्षेत्र का चयन किया है। यहां स्थित आम के बगीचे को ईको विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए विभाग ने शासन को करीब पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।
प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के अनुसार, ‘नंधौर ईको विलेज’ में पर्यटकों के लिए रिसेप्शन, ईको हट्स, कॉटेज, कैफेटेरिया, किचन, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण प्रणाली और एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
इस परियोजना का एक अहम उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। ईको विलेज में उन्हें नेचर गाइड के रूप में प्रशिक्षण देकर जोड़ा जाएगा। इससे नंधौर और चोरगलिया क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और ईको पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने की इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी।