UK PRT Teacher Recruitment: उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर भर्ती, अंतिम तिथि करीब — जल्दी करें आवेदन
टीचर भर्ती
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर (PRT) के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं और अलग-अलग जिलों के लिए अंतिम तिथियां 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जिले की अंतिम तिथि की जांच कर समय पर आवेदन करें ताकि फॉर्म जमा करने में कोई समस्या न आए।
यह भर्ती अल्मोड़ा, देहरादून, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों के लिए निकली है। स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in से उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी और विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।
जिलों के अनुसार खाली पद
अल्मोड़ा जिले में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के कुल 158 पद हैं, जिसमें 90 सामान्य रिक्तियां और 68 बैकलॉग के पद शामिल हैं।
उत्तरकाशी में भी कुल 158 पद निकले हैं, जिनमें 90 सामान्य और 68 बैकलॉग पद हैं।
पौड़ी जिले में 236 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 201 पद सामान्य श्रेणी के हैं और 35 बैकलॉग के। सामान्य पदों में SC, OBC, EWS, ST और अनारक्षित वर्ग के लिए विस्तृत वर्गीकरण दिया गया है।
चमोली जिले में 141 सामान्य और 21 बैकलॉग पदों सहित कुल 162 रिक्तियां हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, D.El.Ed., B.Ed. या विशेष शिक्षण डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक डिग्रियां भी आवश्यक हैं। आवेदन की अंतिम तारीख से पहले प्राप्त डिग्री ही मान्य मानी जाएगी।
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अनुभव का लाभ मिलेगा, लेकिन उनके पास BTC और TET-I पास होना जरूरी है।
आयु सीमा और वेतनमान
आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। चयनित शिक्षकों को ग्रेड-III, लेवल-06 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
जो उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करना बेहतर रहेगा।
