Uttarakhand: पीआरडी जवानों को बड़ा फायदा, वर्दी भत्ता बढ़ाकर ₹2500 — शासनादेश जारी
पीआरडी जवान
उत्तराखंड सरकार ने प्रांतीय रक्षक एवं विकास दल (पीआरडी) जवानों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब पीआरडी जवानों को वर्दी भत्ते के रूप में 1500 रुपये की जगह 2500 रुपये मिलेंगे। यानी वर्दी भत्ता एक हजार रुपये बढ़ा दिया गया है। विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होते ही पीआरडी जवानों में खुशी की लहर है।
पीआरडी जवानों को 42 दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद और उसके बाद हर दो वर्ष में वर्दी भत्ता दिया जाता है। अब इस भत्ते में बढ़ोतरी के साथ उन्हें सर्दी और गर्मी के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म सेट भी मिलेंगे। सर्दियों में अंगोरा कमीज-पैंट, ऊनी जर्सी और फर वाली जैकेट भी यूनिफॉर्म में शामिल होंगी। इसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में कठोर मौसम में उनकी ड्यूटी को आसान बनाना है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा पीआरडी जवानों की भलाई और सम्मान को प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा जैसे बड़े आयोजनों में पीआरडी ने बेहतरीन काम किया है। ऐसे में वर्दी भत्ता बढ़ाना उनके समर्पण को सम्मान देने जैसा है। पिछले दिनों खराब मौसम और कठिन हालात में जवानों की कार्यशैली को देखते हुए उन्होंने भत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए थे, जिसे अब लागू कर दिया गया है।
यह सुविधा केवल उन जवानों को दी जाएगी जो सुरक्षा कार्यों में सक्रिय रूप से तैनात हैं। जिला युवा कल्याण और पीआरडी अधिकारी इनकी सिफारिश करेंगे, जिसके बाद ही वर्दी भत्ता मिलेगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से जवानों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकेंगे।
सरकार की इस पहल से प्रदेश भर के पीआरडी जवानों में उत्साह है। लंबे समय से वर्दी भत्ता बढ़ाए जाने की मांग हो रही थी। अब बढ़ोतरी होने से जवानों को यूनिफॉर्म और सुरक्षा उपकरणों की खरीद में आर्थिक राहत मिलेगी। पहाड़ी और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में तैनाती के दौरान उन्हें अब बेहतर सुविधा मिल पाएगी।
