दिल्ली ब्लास्ट की जांच में हल्द्वानी कनेक्शन: आधी रात दबिश, बिलाली मस्जिद के इमाम से पूछताछ
दिल्ली ब्लास्ट
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच अब उत्तराखंड तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और एलआईयू ने शुक्रवार देर रात ढाई बजे हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। यह दबिश आतंकी उमर से जुड़े मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर की गई, जो इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
दिल्ली पुलिस को उमर की कॉल डिटेल खंगालते हुए हल्द्वानी से जुड़े कुछ संदेहास्पद संपर्क मिले। इसके बाद टीम ने आधी रात को बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी की। यह इलाका संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में अचानक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की भारी मौजूदगी से स्थानीय लोग सहम गए।
छापेमारी के तुरंत बाद सुबह से ही एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ दीपशिखा अग्रवाल और हल्द्वानी, मुखानी, लालकुआं, कालाढूंगी और काठगोदाम थानों की पुलिस मौके पर तैनात हो गई। पुलिस ने मस्जिद और उसके आसपास के एरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की जांच के तहत की गई है और एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है।
10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। सरकारी एजेंसियों ने इसे आतंकी हमला घोषित करते हुए जांच एनआईए को सौंपी। एनआईए ने मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को हिरासत में लिया है। एजेंसी का दावा है कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी को सुरक्षित ठिकाना और लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया था।
जांच टीम अब उमर के सभी संभावित संपर्कों और नेटवर्क की तलाश में है। इसी कड़ी में हल्द्वानी से जुड़े नंबर जांच के दायरे में आए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हो सकता है।
हल्द्वानी में अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि जांच पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है।
