सेलाकुई में परफ्यूम फैक्टरी में भीषण आग, सिलिंडर धमाकों से दहला औद्योगिक क्षेत्र

0
सेलाकुई

सेलाकुई

सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अकबर कॉलोनी के पास स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रीज की परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी परिसर में रखे गैस सिलिंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में तेज धमाकों की आवाज गूंजने लगी। धमाकों और आग की ऊंची लपटों से आसपास के लोग दहशत में आ गए।

पुलिस को दोपहर करीब 1:50 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। थाना प्रभारी पीडी भट्टी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आग लगने के समय फैक्टरी में मौजूद 10 से 12 कर्मचारी किसी तरह भागकर बाहर निकलने में सफल रहे। इस दौरान दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं।

आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें बगल में स्थित सीट कवर बनाने की फैक्टरी और डिक्सन कंपनी के गोदाम तक पहुंचने लगीं। हालात को देखते हुए एसपी देहात पंकज गैरोला भी मौके पर पहुंचे और देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर और हरिद्वार से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन मंगवाए गए। कुल 14 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग बुझाने का अभियान चलाया गया।

लगातार सिलिंडर फटने और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। करीब पांच घंटे दस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, इस दौरान फैक्टरी में रखा कच्चा माल, मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

एसपी देहात पंकज गैरोला ने बताया कि शाम सात बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था। जिले के सभी अग्निशमन केंद्रों से वाहन मंगवाए गए थे, जबकि हरिद्वार से बुलाए गए दो वाहनों की जरूरत पड़ने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत