अंकिता हत्याकांड में सियासी संग्राम तेज़: सुरेश राठौर का सनावर और कांग्रेस पर पलटवार

0
अंकिता हत्याकांड

अंकिता हत्याकांड

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवाद ने एक बार फिर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर और कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला। राठौर ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक सुनियोजित साजिश काम कर रही है।

पूर्व विधायक ने कहा कि उर्मिला सनावर खुद को उनकी पत्नी बताकर लगातार वीडियो और बयान जारी कर रही हैं, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। राठौर ने दो टूक कहा कि यदि सनावर के पास कोई वैधानिक या कानूनी दावा है, तो उसे अदालत में साबित किया जाना चाहिए, न कि सोशल मीडिया के मंच पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया जाए।

सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि इस विवाद का असली मकसद उनके परिवार को तोड़ना और राजनीतिक साख को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें “कालनेमी” जैसे शब्दों से जोड़ा गया और ज्वालापुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची। राठौर ने यह भी बड़ा दावा किया कि उनसे 50 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग की गई, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

पूर्व विधायक ने इस पूरे मामले को कांग्रेस से प्रेरित बताते हुए कहा कि यदि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और मोबाइल फोन व कॉल डिटेल रिकॉर्ड की गहराई से जांच की जाए, तो कांग्रेस से जुड़े कई नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि, राठौर ने पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि वह सच्चाई सामने आने से पीछे हटने वाले नहीं हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि जांच में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

राठौर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में वह दोषी पाए जाते हैं, तो किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल, अंकिता हत्याकांड से जुड़ा यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी सियासी बयानबाजी और कानूनी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *