रिस्पना नदी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई श्रीराम सेना, विधायक उमेश शर्मा ने किया निरीक्षण
रिस्पना नदी में 16 सितंबर को आई भीषण बाढ़ ने अधोईवाला विजयनगर चुना भट्टा क्षेत्र में तबाही मचा दी। कई मकान बह गए और कई घरों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस संकट की घड़ी में श्रीराम सेना मदद के लिए आगे आई। संगठन के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा अपनी पूरी टीम के साथ तुरंत प्रभावित इलाके में पहुंचे और पीड़ित परिवारों को धर्मशाला में आश्रय दिया। सेना ने न सिर्फ रहने की व्यवस्था की बल्कि खाने-पीने, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति कराई।

इस दौरान श्रीराम सेना के संरक्षक ठाकुर शेर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य हमेशा समाज सेवा और आपदा में पीड़ितों की मदद करना है। सेना के प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ और मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और इसके बाद तहसीलदार सदर से भी विस्तृत निरीक्षण करवाया।
विधायक उमेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि सरकार शीघ्र ही राहत राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और प्रशासन को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने श्रीराम सेना द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजिक संगठन इस तरह के संकट के समय सरकार की बड़ी मदद साबित होते हैं।
इस अवसर पर विधायक ने स्वयं 100 लोगों को राशन किट वितरित की और कहा कि आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा ने भी कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता लगातार पीड़ितों की सेवा में लगे हैं और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, उनकी मदद जारी रहेगी। कार्यक्रम में श्रीराम सेना के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से राहत कार्यों में सहयोग दिया। बाढ़ से तबाह हुए परिवारों के बीच श्रीराम सेना की यह पहल लोगों के लिए राहत और उम्मीद की किरण साबित हुई है।
