टिहरी झील में इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप का भव्य समापन, 22 देशों के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, सीएम धामी ने विजेताओं को किया सम्मानित
इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप
टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप और चौथी टिहरी वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन उत्तराखंड में हुए अब तक के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक बन गया।
टीएचडीसी, भारतीय ओलंपिक संघ और इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (IKCA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर टिहरी झील क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने देश–विदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। झील क्षेत्र को आकर्षक रूप से सजाया गया था और यहां खिलाड़ियों के लिए विशेष सुरक्षा व तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि टिहरी झील साहसिक खेलों का ग्लोबल हब बनने की क्षमता रखती है और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऐसी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड की पहचान को नए आयाम देती हैं और पर्यटन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सीएम ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल आपसी सौहार्द, अनुशासन और परस्पर सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म प्रदान करना और वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे बड़े इवेंट्स टिहरी झील में आयोजित किए जाएंगे। समापन समारोह के साथ ही झील किनारे पूरे दिन खेल, उत्साह और रोमांच का माहौल बना रहा।
