ट्रेन नहीं दौड़ने से लड़खड़ाएगा कार्बेट पार्क व नैनीताल का पर्यटन कारोबार
मौका थर्टी फर्स्ट व नए वर्ष के जश्न का हो और लोग सरोवर नगरी व जिम कार्बेट पार्क न आएं, ऐसा संभव नहीं है। इस खास मौके पर नैनीताल व रामनगर क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो जाता है। पर्यटक दोनों शहरों में जश्न मनाने के लिए आतुर रहते हैं।
पलों को यादगार बनाते हैं, लेकिन इस बार थर्टी फर्स्ट व नए साल पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। ऐसे में पर्यटक कारोबार के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक ट्रेनों से ही रामनगर और काठगोदाम पहुंचते हैं। तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। काठगोदाम से महानगरों को आने-जाने वाली गरीब रथ, बाघ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति दिसंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त की गई है।
वहीं, रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग तिथि में फरवरी तक रद की गई है। टनकपुर व लालकुआं आने वाली भी कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने खुद माना है कि ट्रेनों से थर्टी फर्स्ट व नए साल पर सैकड़ों पर्यटक रामनगर व नैनीताल आते हैं।
इस बीच ट्रेनें रद होने से जहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा, वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा। नैनीताल व कार्बेट से सटे रामनगर आने के लिए पर्यटकों ने आनलाइन बुकिंग तक करा दी हैं। ट्रेन नहीं चलने से उन्हें रुपये वापस लौटाए जाएंगे।
हल्द्वानी से अनारक्षित टिकट से जाने वाले यात्री व प्राप्त आय
महीना यात्री आय
अप्रैल 23665 2093865
मई 21433 1890280
जून 24550 2163640
जुलाई 17510 1634355
अगस्त 18832 1651885
सितंबर 18484 1630010
अक्टूबर 19288 1676885