उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: सीएम धामी ने एफआरआई पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा, नौ नवंबर को आएंगे पीएम मोदी

0
सीएम धामी

सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की सूक्ष्म तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरे राज्य के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया था और आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसे नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि वे स्वयं इस रजत जयंती समारोह में प्रतिभाग करने आ रहे हैं।”

मुख्य कार्यक्रम 9 नवंबर को एफआरआई परिसर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर राज्यभर से लगभग 75 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी क्षेत्र, सुरक्षा परिधि और पार्किंग की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने एफआरआई परिसर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की रजत जयंती सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का भी अवसर है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि आने वाले 25 वर्षों में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करें। यह तभी संभव होगा जब सरकार और जनता मिलकर विकास का संकल्प लें।”

कार्यक्रम की तैयारियों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एफआरआई का परिसर इस अवसर पर आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत