उत्तराखंड में कल बड़ा भूकंप मॉक ड्रिल अभियान – सभी जिलों में डिजिटल ट्विन तकनीक के साथ होगी आपदा तैयारियों की जांच

0
मॉक ड्रिल

उत्तराखंड में भूकंप से सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखने के उद्देश्य से 15 नवंबर को राज्यभर में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई उच्चस्तरीय बैठक में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य डॉ. डीके असवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार की मॉक ड्रिल में डिजिटल ट्विन (Digital Twin) जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए।

डॉ. असवाल ने कहा कि मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी क्षमताओं, संसाधनों, उनकी उपयोगिता और तत्काल प्रतिक्रिया तंत्र को जांचने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्विन तकनीक किसी भी भवन या इलाके की वर्चुअल प्रति तैयार करती है, जिससे वास्तविक परिस्थितियों का बिना जोखिम के अभ्यास किया जा सकता है। इससे आपदा की स्थिति में प्रशासन के साथ-साथ समुदाय का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला ने कहा कि लगातार हो रही आपदाओं के मद्देनज़र उत्तराखंड के लिए पूर्व तैयारी ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “आपदा से मिली सीख पर तुरंत अमल किया जाए, तो हम बड़ी से बड़ी आपदा का भी प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं।”

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने स्पष्ट किया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में भूकंप के प्रति तैयारियों का परीक्षण करना है। उन्होंने कहा कि ड्रिल के दौरान यह देखा जाएगा कि राहत, बचाव और समन्वय की व्यवस्था कितनी तेज और प्रभावी है।

बैठक में आनंद स्वरूप, विनीत कुमार, ब्रिगेडियर राजू सेठी, ओबैदुल्लाह अंसारी और शांतनु सरकार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी दौरान सचिव सुमन ने ‘भूदेव’ ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के निर्देश भी दिए। आईआईटी रुड़की और यूएसडीएमए द्वारा विकसित यह ऐप भूकंप आने से पहले मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजेगा। मॉक ड्रिल में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा, ताकि वास्तविक परिस्थितियों में यह तकनीक कितनी कारगर है, इसका मूल्यांकन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत